Ajinkya Rahane, the vice-captain of the Indian team, performed well in the last World Test Championship. Rahane is the only player in the current Indian team to have scored a century at Lord's Cricket Ground. In such a situation, when he comes to this ground in the second match against England on Thursday, he will be expected to perform well, Rahane can make a wonderful record in this match without batting, Rahane has taken 97 catches in Test cricket so far. In such a situation, if he takes 3 more catches in this match, then his 100 catches will be completed. Rahane will be the sixth Indian player to do so.
भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रहाणे मौजूदा भारतीय टीम में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शतक लगाया है। ऐसे में वे जब गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुक़ाबले में इस मैदान पर आएंगे तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, रहाणे इस मैच में बिना बल्लेबाजी किए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने अबतक 97 कैच लपके हैं, ऐसे में अगर वे इस मैच में 3 कैच और ले लेते हैं तो उनके 100 कैच पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले रहाणे छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे।
#AjinkyaRahane #IndvsEng #2ndTest